सर्वगुप्त
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
भगवती आराधना के रचयिता आचार्य शिवकोटि के गुरु थे। तदनुसार इनका समय -ई.श.1 का पूर्वापाद। ( भगवती आराधना/प्रस्तावना 2-3/प्रेमीजी )। -देखें शिवकोटि ।
पुराणकोष से
(1) वृषभदेव के सत्ताईसवें और इकतालीसवें गणधर । हरिवंशपुराण - 12.59,हरिवंशपुराण - 12.62
(2) एक मुनि । शंखपुर नगर के राजा राजगुप्त और रानी शंखिका दोनों ने इनसे जिनगुणस्वाति नामक व्रत ग्रहण किया था । महापुराण 63.246-247
(3) एक केवली मुनि । इनसे प्रीतिंकर ने धर्मोपदेश सुना था । महापुराण 59.7
(4) काकंदी नगरी के राजा रतिवर्द्धन का मंत्री । इसकी स्त्री विजयावली थी । इसने रात्रि के समय राजमहल में आग लगवा दी थी । राजा सावधान रहता था, अत: आग लगते ही स्त्री और पुत्रों को लेकर महल से बाहर निकल गया था । राजा के न रहने पर यही राजा बना था । अंत में यह काशी के राजा कशिपु द्वारा पकड़ा गया तथा नगर के बाहर बसाया गया । पद्मपुराण - 108.7-33