वत्सराज
From जैनकोष
परिहारवंशी वत्सराज अवन्ती का राजा था । इसी का एक पुत्र नागभट्ट नाम का हुआ है । इसे कृष्णराज प्रथम के पुत्र ध्रुवराज ने शक सं. ७०५ में परास्त करके इसका देश छीन लिया था । इसका शासन अवन्ती व मालवा प्रान्तों में था । समय - शक सं. ७००-७०५ (ई. ७७८-७८३) । (ह.पु./६६/५५-५३); (ह.पु./प्र.५/पं. पन्नालाल); ( देखें - इतिहास / ३ / ४ ) राष्ट्रकूट वंश ।