परिणाम शक्ति
From जैनकोष
स.सा./आ./परि.शक्ति नं. १९ द्रव्यस्वभावभूतध्रौव्यव्ययोत्पादालिंगितसदृशविसदृशरूपैकास्तित्व-मात्रमयी परिणामशक्तिः। = द्रव्य के स्वभावभूत ऐसे ध्रौव्य-व्यय-उत्पादों से स्पर्शित जो समान रूप व असमान रूप परिणाम उन स्वरूप एक अस्तित्व मात्रमयी उन्नीसवीं परिणाम शक्ति है।