ऊर्जयन्त
From जैनकोष
सौराष्ट्र देश का एक पर्वत (गिरनार) । यहाँ तीर्थंकर नेमिनाथ के लिए समवसरण की रचना की गयी थी । यहीं उनका निर्वाण हुआ था । इसी पर्वत पर इन्द्र ने लोक में पवित्र सिद्ध-शिला का निर्माण करके उस पर जिनेन्द्र भगवान् के लक्षण वज्र से उत्कीर्ण किये थे । महापुराण 30.102, 71.275, 72. 2172-274, पद्मपुराण 20 36, 58, हरिवंशपुराण 1. 115, 33.155, 59.125, 65.14 पांडवपुराण 22.78