जयावती
From जैनकोष
(1) श्रीपाल को पत्नी । इससे गुणपाल नाम का पुत्र हुआ । महापुराण 47.70
(2) जम्बूद्वीप सम्बन्धी भरतक्षेत्र में सुरम्य देश के पोदनपुर नगर के राजा प्रजापति की रानी, प्रथम बलभद्र विजय की जननी । महापुराण 57.84-89, 74.120-121, वीरवर्द्धमान चरित्र 3.61-62
(3) तीर्थंकर वासुपूज्य की जननी । महापुराण 58.17-20 देखें जया
(4) राजा उग्रसेन की रानी, राजीमति (राजुल) की जननी । महापुराण 71. 145
(5) राजा सत्यंधर के सेनापति विजयमति की भार्या, देवसेन की जननी । महापुराण 75.256-259
(6) घातकीखण्ड द्वीप के पश्चिम विदेहक्षेत्र में हुए राजा अरिंजय की रानी, क्रूरामर और धनश्रुति की जननी । पद्मपुराण 5.128-129