जिनदत्ता
From जैनकोष
(1) एक आर्यिका । मथुरा के सेठ भानुदत्त की स्त्री यमुनादत्ता को इसी ने दीक्षा दी थी । महापुराण 71.201-206, हरिवंशपुराण 33. 96-100
(2) जम्बूद्वीप के पश्चिम विदेह क्षेत्र में सुगन्धिल देश के सिंहपुर नगर के राजा अर्हद्दास की पत्नी, अपराजित की जननी । महापुराण 70. 4-5, 10, हरिवंशपुराण 34.3-5
(3) मृणालवती नगरी के सेठ अशोकदेव की स्त्री । यह सुकान्त की जननी थी । महापुराण 46.103, 106
(4) जिनदेव की पुत्री । पुष्कलावती देश में विजयपुर नगर के सेठ मधुषेण की पुत्री बन्धुयशा की यह सखी थी । महापुराण 71. 323-365
(5) पुष्कलावती देश मे वीतशोका नगरी के राजा अशोक और उसकी रानी श्रीमती की पुत्री श्रीकान्ता ने इसी के पास दीक्षा ली थी । हरिवंशपुराण 60. 69-70
(6) वाराणसी नगरी के धनदेव वैश्य की स्त्री । यह चोरी के लिए कुख्यात शान्तव और रमण की जननी थी । महापुराण 76.319
(7) विदेह क्षेत्र की अयोध्या नगरी के राजा अर्हद्दास की दूसरी रानी, विभीषण की जननी । महापुराण 59.276-279, हरिवंशपुराण 27.111-112