निर्विचिकित्सा
From जैनकोष
सम्यग्दर्शन का तीसरा अंग । इसमें शारीरिक मैल से मलिन किन्तु गुणशाली योगियों के प्रति मन, वचन और काय से ग्लानि का त्याग किया जाता है । शरीर को अत्यन्त अशुचि मानकर उसमें शुचित्व के मिथ्या संकल्प को छोड़ दिया जाता है । महापुराण 63. 315-316, हरिवंशपुराण 18.165, वीरवर्द्धमान चरित्र 6.65