मणिचूल
From जैनकोष
(1) पर्यक गुफा का निवासी एक गन्धर्व देव । इनकी देवी का नाम रत्नचूला था । पर्यक-गुफा में अंजना की रक्षा इसी देव ने की थी । पद्मपुराण 17.213, 242-249
(2) सौधर्म स्वर्ग का एक देव । यह पूर्वभव में राजा महाबल का स्वयंबुद्ध नामक मंत्री था । महापुराण 9.107
(3) लक्ष्मण का जीव-एक देव । महापुराण 67.152
(4) विद्याधर विनमि का पुत्र । हरिवंशपुराण 22.104
(5) धातकीखण्ड द्वीप में भरतक्षेत्र सम्बन्धी विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी में नित्यालोक नगर के राजा चन्द्रचूल और रानी मनोहरी रानी का युगल रूप में उत्पन्न पुत्र इसके साथ पुष्पचूल का जन्म हुआ था । महापुराण 71.249-252, हरिवंशपुराण 33.131-133