सुवर्णतिलक
From जैनकोष
विजयार्ध पर्वत की अलका नगरी के राजा विद्युद्दंष्ट्र विद्याधर का पौत्र और सिंहरथ का पुत्र । सिंहरथ ने इसे ही राज्य देकर मुनि धनरथ से दीक्षा ली थी । महापुराण 63.241, 252-254 सुवर्णतिलका― धातकीखण्ड द्वीप के ऐरावत क्षेत्र मं स्थित तिलकनगर के राजा अभयघोष की रानी । इसके विजय और जयन्त दो पुत्र थे । पृथिवीतिलका इसकी सौत थी । राजा के उसमें आसक्त हो जाने से विरक्त होकर इसने सुमति गणिनी से आर्यिका-दीक्षा ले ली थी । महापुराण 62.168-175