मोक्षपाहुड गाथा 53
From जैनकोष
आगे कहते हैं कि जो ध्यान सम्यग्ज्ञानी के होता है वही तप करके कर्म का क्षय करता है -
उग्गतवेणण्णाणी जं कम्मं खवदि भवहि बहुएहिं ।
तं णाणी तिहि गुत्तो खवेइ अंतोमुहुत्तेण ।।५३।।
उग्रतपसाsज्ञानी यत् कर्म क्षपयति भवैर्बहुकै: ।
तज्ज्ञानी त्रिभि: गुप्त: क्षपयति अन्तर्मुहूर्त्तेन ।।५३।।
उग्र तप तप अज्ञ भव-भव में न जितने क्षय करें ।
विज्ञ अन्तर्मुहूरत में कर्म उतने क्षय करें ।।५३।।
अर्थ - अज्ञानी तीव्र तप के द्वारा बहुत भवों में जितने कर्मो का क्षय करता है, उतने कर्मो का ज्ञानी मुनि तीन गुप्ति सहित होकर अन्तर्मुहूर्त में ही क्षय कर देता है ।
भावार्थ - जो ज्ञान का सामर्थ्य है वह तीव्र तप का भी सामर्थ्य नहीं है, क्योंकि ऐसा है कि अज्ञानी अनेक कष्टों को सहकर तीव्र तप को करता हुआ करोड़ों भवों में जितने कर्मो का क्षय करता है वह आत्मभावना सहित ज्ञानी मुनि उतने कर्मो का अंतर्मुहूर्त में क्षय कर देता है, यह ज्ञान का सामर्थ्य है ।।५३।।