जयवराह
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == पश्चिम में सौराष्ट्र देश का राजा था। अनुमानत: चालुक्यवंशी था। इसी के समय श्री श्रीजिनसेनाचार्य ने अपना हरिवंशपुराण (श.705 में) लिखना प्रारम्भ किया था। समय–श.सं.700-725 (ई.778-803); (ह.पु./66/52-53); (ह.पु./प्र.6/पं.पन्नालाल)।
पुराणकोष से
पश्चिम के सौराष्ट्र देश का राजा । इसी के राज्यकाल में संवत् सात सौ पाँच में श्री जिनसेनाचार्य ने हरिवंशपुराण लिखना आरम्भ किया था । हरिवंशपुराण 66.52-53