जीवद्यशा
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == ―(ह.पु./सर्ग/श्लोक)–राजगृह नगर के राजा जरासन्ध (प्रतिनारायण) की पुत्री थी। कंस के साथ विवाही गयी। (33/24) अपनी ननद देवकी के रजोवस्त्र अतिमुक्तक मुनि को दिखाने पर मुनि ने इसे श्राप दिया कि देवकी के पुत्र द्वारा ही उसका पति व पुत्र दोनों मारे जायेंगे। (32/33-36)। और ऐसा ही हुआ। (36/45)।
पुराणकोष से
राजगह नगर के राजा जरासन्ध और उसकी रानी कल्कि—सेना की पुत्री । इसके पिता ने घोषणा की थी कि जो पोदनपुर के राजा सिंहरथ को बांधकर लायेगा उसके साथ इसका विवाह होगा । इसका विवाह कंस के साथ हुआ था । इसने उपहास में अपनी ननद देव को का रजोबस्त्र अतिमुक्तक मुनि को दिखाया था । इस पर मुनि ने उसे बताया था कि देव की का पुत्र ही उसके पति और पुत्र दोनों को मारेगा । यह भविष्यवाणीं सत्य हुई । कृष्ण के द्वारा कंस का वध होने पर यह पिता जरासन्ध के पास कृष्ण से उसका बदला लेने को कहने गयी थी । जरासन्ध सुभित हुआ और कृष्णा के साथ शेर संग्राम हुआ जिसमें वह मारा गया । मनु—70 199-143, 494, हरिवंशपुराण 337-73 पागुर—1144-45