प्रकृति
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == सांख्य व शैव मत मान्य प्रकृति तत्त्व - देखें वह वह दर्शन।
पुराणकोष से
(1) कर्म की प्रकृतियाँ । अघाति कर्मों की पचासी तथा घाति कर्मों की तिरेसठ कर्म प्रकृतियाँ होती है । महापुराण 48.52, वीरवर्द्धमान चरित्र 19.221-231
(2) सौधर्मेन्द्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25. 165
(3) अग्रायणीयपूर्व की पंचम वस्तु के कर्म प्रकृति प्राभृत का पांचवां अनुयोग द्वार । हरिवंशपुराण 10.82