प्रभाकर भट्ट
From जैनकोष
1. योगेन्दुदेव के शिष्य दिगम्बर साधु थे । योगेन्दुदेव के अनुसार इनका समय भी ई. स. 6 आता है । (प.प्र./प्र.100/A.N.Up) मीमांसकों के गुरु थे । कुमारिल भट्ट के समकालीन थे । समय )ई. 600-625) (प.प्र./प्र./100/A.N.Up) (स्याद्वाद सिद्धि/प्र.20/पं. दरबारी लाल कोठिया) । (विशेष देखें मीमांसा दर्शन ) ।