महाहिमवान
From जैनकोष
- हैमवत क्षेत्र के उत्तर दिशा में स्थित पूर्वापर लम्बायमान वर्षधर पर्वत। अपरनाम पंचशिखरी है। इसका नकशा आदि–देखें लोक - 3,5/3।
रा.वा./3/11/3/182/29 हिमाभिसंबन्धाद्धिमवदभिधानम्, महांश्चासौ हिमवांश्च महाहिमवानिति, असध्यपि हिमे हिमवदाख्या इन्द्रगोपवत्। = हिम के सम्बन्ध से हिमवान् संज्ञा होती है। महान् अर्थात् बड़ा है और हिमवान् है, इसलिए महाहिमवान् कहलाता है। अथवा हिम के अभाव में भी ‘इन्द्रगोप’ इस नाम की भाँति रूढि से इसे महाहिमवान् कहते हैं। - महाहिमवान् पर्वत का एक कूट व उसका स्थायी देव–देखें लोक - 5.4;
- कुण्डलपर्वत के अंकप्रभकूट का स्वामी नागेन्द्र देव–देखें लोक - 5.12।