वज्रसेन
From जैनकोष
(1) एक विद्याधर राजा । वह विद्याधर नमि के वंशज वज्रजंघ का पुत्र और वज्रदंष्ट्र का पिता था । पद्मपुराण 5.17-18, हरिवंशपुराण 13.21-22
(2) जम्बूद्वीप के कोसलदेश की अयोध्या नगरी का राजा । इसकी रानी का नाम शीलवती था । कनकोज्ज्वल का जीव स्वर्ग से चयकर इन्हीं राजा-रानी का हरिषेण नामक पुत्र हुआ था । महापुराण 74.231-232, वीरवर्द्धमान चरित्र 4.121-123
(3) जम्बूद्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में पुष्कलावती देश की पुण्डरीकिणी नगरी का राजा । श्रीकान्ता इसकी रानी और वज्रनाभि पुत्र था । महापुराण 11. 8-9