विजयसिंह
From जैनकोष
जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में विजयार्ध पर्वत पर रथनूपुर नगर के राजा अशनिवेग विद्याधर का पुत्र । यह आदित्यपुर के राजा विद्याधर विद्यामन्दर की पुत्री अमाना के स्वयंवर में गया था । श्रीमाला के किष्किन्धकुमार के गले में माला डालने से यह कुपित हुआ और जैसे ही अन्धकरूढ़ि के सामने आया कि अन्धकरूढ़ि ने इसे असि प्रहार से मार डाला था । पद्मपुराण 6. 355-359, 427, 452