विज्ञानवादी
From जैनकोष
जीव और विज्ञानवाद के विवेचक । ये अपने अनुभव के अतिरिक्त अन्य किसी बाह्य ज्ञेय की सत्ता नहीं मानते । पृथक् रूप से उपलब्ध न होने के कारण ये जीव नामक कोई पदार्थ नहीं मानते । उसे अपने कर्म-फल का भोक्ता नहीं मानते । इन्हें परलोक का भय नहीं होता । ये जगत् को स्वप्न के समान मिथ्या मानते हैं । महापुराण 5.38-43