विशेषावश्यक भाष्य
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
आचार्य जिनभद्र गणी क्षमाश्रमण द्वारा रचित यह एक विशालकाय सिद्धान्त विषयक श्वेताम्बर ग्रन्थ है । ग्रन्थ समाप्ति में इसका समाप्ति काल वि.666 बताया गया है । परन्तु पण्डित सुखलाल जी के अनुसार यह इसका लेखन काल है । ग्रन्थ का रचना काल उससे पूर्व लगभग वि.650 में स्थापित किया जा सकता है । (जै./2/331) ।
पुराणकोष से
श्वेताम्बर आम्नाय का प्राकृत गाथाबद्ध यह विशालकाय ग्रन्थ क्षमाश्रमण जिनभद्र गणी ने वि.स.650 (ई.593) में पूरा किया था। (देखें परिशिष्ट )।