अंध्रकवृष्णि
From जैनकोष
(हरिवंश पुराण सर्ग १८ श्लोक) पूर्वभव नं. ५ - ब्राह्मणपुत्र रुद्रदत्त (९७-१०१), पूर्वभव नं. ४ - सातवें नरक का नारकी (१०१), पूर्वभव नं. ३ - गौतम ब्राह्मण का पुत्र (१०२-१८), पूर्वभव नं. २ - स्वर्ग में देव (१०९), वर्तमान भव - शौरपुर के राजा शूर का पुत्र (१०), समुद्रविजयादि १० पुत्र तथा कुन्ती-मद्री दो पुत्रियों का पिता एवं भगवान् नेमिनाथ का बाबा था (१२-१३), अन्त में पुत्रों को राज्य दे दीक्षा धारण कर ली। (१७७-१७८)