साटोप
From जैनकोष
(1) रावण के विरोधी यम लोकपाल का एक योद्धा । यह रावण की सेना के साथ युद्ध करने के लिए अपनी सेना सहित युद्धक्षेत्र में आया था । विभीषण ने इसे हंसते-हँसते ही मार गिराया था । पद्मपुराण 8.466, 469
(2) एक विद्याधर कुमार । यह विद्या की साधना करने वाले रावण को कुपित करने लंका गया था । पद्मपुराण 70.16,23