सुप्रतिष्ठ
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- रुचक पर्वतस्थ एक कूट-देखें लोक - 5.13;
- हस्तिनापुर के राजा श्रीचन्द्र का पुत्र था। दीक्षा लेकर ग्यारह अंगों का अध्ययन किया। तथा सोलह कारण भावनाओं का चिन्तवन कर तीर्थंकर प्रकृति का बन्ध किया। समाधिमरण कर अनुत्तर विमान में अहमिन्द्र पद पाया। (म.पु./70/51-59) यह नेमिनाथ भगवान् का पूर्व का दूसरा भव है।-देखें नेमिनाथ ।
- यह पंचम रुद्र थे-देखें शलाका पुरुष - 7।
पुराणकोष से
(1) जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में स्थित पोदनपुर नगर के राजा सुस्थित और रानी सुलक्षणा का पुत्र । इसने अपने पूर्वजन्म की प्रवृत्तियों का स्मरण करके सुधर्माचार्य के पास दीक्षा ले ली थी । सुदत्त इसका छोटा भाई था जो मरकर सुदर्शन यक्ष हुआ था । इन यक्ष ने इनके ऊपर अनेक उपसर्ग किये थे जिन्हें सहकर ये केवली हुए । पश्चात् उस यक्ष ने भी इनसे धर्मोपदेश सुनकर समीचीन धर्म धारण कर किया था । शौर्यपुर के राजा शूर और मथुरा के राजा सुवीर के ये दीक्षागुरु थे । महापुराण 70.122-124, 138-144, हरिवंशपुराण 18.9-11, 30,
(2) रुचकदर पर्वत की दक्षिण दिशा में स्थित आठ कूटों में आठवाँँ कूट । चित्रा देवी की यह निवासभूमि है । हरिवंशपुराण 5.710
(3) वाराणसी नगरी का राजा । यह तीर्थंकर सुपार्श्व का पिता था । महापुराण 53.18-19, 23, पद्मपुराण 20.43
(4) जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र सम्बन्धी कुरुजांगल देश के हस्तिनापुर के राजा श्रीचन्द्र और रानी श्रीमती का पुत्र । सुनन्दा इसकी रानी थी । इसका पिता इसे राज्य देकर दीक्षित हो गया था । इसने भी संसार को नश्वर समझकर सुदृष्टि पुत्र को राज्य सौंपकर सुमन्दर मुनि से दीक्षा ले ली थी । आयु के अन्त में इसने एक मास का संन्यास धारण कर लिया था । इस प्रकार समाधिपूर्वक मरण करके यह जयन्त नामक अनुत्तर विमान में अहमिन्द्र हुआ था । महापुराण 70. 51.59, हरिवंशपुराण 34.43-50
(5) कुरुवंशी एक राजा । यह श्रीचन्द्र का पुत्र था । हरिवंशपुराण 45.12
(6) मगधदेश का एक नगर । महापुराण 76.216