सुमाली
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == रावण का दादा था। इन्द्र नामक विद्याधर से हारकर पाताल लंका में रहने लगा था (प.पु./7/133)।
पुराणकोष से
अलंकारपुर के राजा सुकेश और रानी इन्द्राणी का दूसरा पुत्र । माली का यह छोटा भाई तथा माल्यवान् का अग्रज था । इसका विवाह प्रीतिकूटपुर के राजा प्रीतिकान्त की पुत्री प्रीति से हुआ था । यह इन्द्र विद्याधर से हारकर अलंकारपुर नगर (पाताल लंका) में रहने लगा था । प्रीतिमति रानी से इसका रत्नश्रवा नाम का पुत्र यही हुआ था । पद्मपुराण 6. 530-531, 566, 7. 133