स्थाणु
From जैनकोष
(1) उज्जयिनी के अतिमुक्तक श्मसान का निवासी एक रुद्र । इसने प्रतिमायोग में स्थित महावीर पर अनेक उपसर्ग कर उनके धैर्य की परीक्षा ली थी । परीक्षा में सफल होने पर इसने उन्हें ‘‘महतिमहावीर’’ नाम दिया था । महापुराण 74.3 महापुराण 331-337, वीरवर्द्धमान चरित्र 13.59-82
(2) सौधर्मेन्द्र द्वारा स्तुत वृषभदेव का एक नाम । महापुराण 25.114