स्वयंभूरमण
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- मध्यलोक का अन्तिम सागर व द्वीप-देखें लोक - 4.8।
- स्वयम्भूरमण द्वीप व समुद्र का लोक में अवस्थान व विस्तार-देखें लोक - 2.11।
- इस द्वीप व समुद्र में काल वर्तन आदि सम्बन्धी विशेषताएँ-देखें काल - 4.15।
पुराणकोष से
(1) मध्यलोक का अन्तिम सागर । इसमें जलचर जीव होते हैं । इनका जल सामान्य जल जैसा होता है । मेरु पर्वत की अर्ध चौड़ाई से इस सागर के अन्त तक अर्ध राजु की दूरी है । इस अर्ध राजू के अर्ध भाग में आधा जम्बूद्वीप और सागर तथा इस समुद्र के पचहत्तर हजार योजन अवशिष्ट भाग है । महापुराण 7.97, 16. 215, हरिवंशपुराण 5.626, 629, 632, 635-636
(2) मध्यलोक का अन्तिम द्वीप । महापुराण 7.97, 16.215, हरिवंशपुराण 5.-626, 633, 60.116