मद्री
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
पाण्डवपुराण/ सर्ग/श्लोक–राजा अन्धकवृष्णि की पुत्री तथा वसुदेव की बहन। (7/132-138)। ‘पाण्डु’ से विवाही। (8/34-87, 107)। नकुल व सहदेव को जन्म दिया। (8/174-175)। पति के दीक्षित हो जाने पर स्वयं भी घर, आहार व जल का त्याग कर सौधर्म स्वर्ग में चली गयी। (9/156-161)।
पुराणकोष से
(1) राजा अन्धकवृष्णि और उसकी रानी सुभद्रा की दूसरी पुत्री, कुन्ती की छोटी बहिन । समुद्रविजय आदि इसके दस भाई थे । यह पाण्डु की द्वितीय रानी थी । नकुल और सहदेव इसके पुत्र थे । पति क दीक्षित हो जाने पर इसने भी संसार के भोगों से विरक्त होकर पुत्रों को कुंती के संरक्षण में छोड़ दिया था और संयम धारण करके गंगा-तट पर घोर तप किया था । अन्त में मरकर सौधर्म स्वर्ग में उत्पन्न हुई । इसका अपर नाम माद्री था । महापुराण 70. 94-97, 114-116, हरिवंशपुराण 18.12-15, पांडवपुराण 8.65-67, 174-175, 9. 1169-161
(2) कौशल नगरी के राजा भेषज की रानी और शिशुपाल की जननी । इसने सौ अपराध हुए बिना पुत्र को न मारने का कृष्ण से वचन प्राप्त किया था । महापुराण 71.342-348