मय
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
पद्मपुराण/8/ श्लोक–रावण का श्वसुर व मंदोदरी का पिता था।82। रावण की मृत्यु के पश्चात् दीक्षित हो गया।90।
पुराणकोष से
(1) राजा समुद्रविजय का पुत्र और अरिष्टनेमि का अनुज । हरिवंशपुराण 48.44
(2) विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी के असुरसंगीत नगर का विद्याघर । यह दैत्य नाम से प्रसिद्ध था । इसकी हेमवती भार्या तथा मन्दोदरी पुत्री थी । यह रावण का सचिव था । इसने राम के योद्धा अंगद के साथ युद्ध किया था । रावण का दाह-संस्कार करने के बाद राम ने इसे पद्मसरोवर पर बन्धन-युक्त करने के आदेश दिये थे । बन्धन अवस्था में इसने बन्धनों से मुक्त होने पर निर्ग्रन्थ साधु होकर पाणिपात्र से आहार ग्रहण करने की प्रतिज्ञा की थी । बन्धनों से मुक्त होने के पश्चात् भोगों का उपभोग करने के लिए लक्ष्मण के द्वारा निवेदन किये जाने पर प्रतिज्ञानुसार इसने लक्ष्मण से भोगोपभोगों के प्रति निरभिलाषा ही प्रकट की थी । बन्धन मुक्त होते ही प्रतिज्ञा के अनुसार मुनि होकर इसने आकाशगामिनी-विद्या द्वारा इच्छानुसार तीर्थंकरों की निर्वाणभूमियों में विहार कर उनके दर्शन किये थे । इसके चरण स्पर्श मात्र से व्याघ्रनगर के राजा सुकान्त का पुत्र सिंहेन्दु निर्विष हो गया था । अन्त में यह पण्डितमरण-विधि से मरकर देव हुआ । पद्मपुराण 8.1-3, 62.37, 73.10-12, 78.8-9, 14-15, 24-26, 30-31, 80.141-142, 173-183, 208