वनवास
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == कर्नाटक प्रान्त का एक भाग जो आजकल वनौसी कहलाता है । गुणभद्राचार्य के अनुसार इसकी राजधानी बंकापुर थी जो धारवाड़ जिले में है । (म.पु/प्र.49/पं. पन्नालाल) । यह उत्तर कर्नाटक का प्राचीन नाम है जो तुंगभद्रा, और वरदा नदियों के बीच बसा हुआ है । प्राचीन काल में यहाँ कदंब वंश का राज्य था । जहाँ उसकी राजधानी वनवासी स्थित थी, वहाँ आज भी इस नाम का एक ग्राम विद्यमान है । ( धवला/ पु.1/प्र.32/H.L. Jain) ।
पुराणकोष से
भरतक्षेत्र के आर्यखण्ड का एक देश । यह वृषभदेव के समय में इन्द्र द्वारा निर्मित किया गया था । महापुराण 16.154