सुलोचन
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == विहायसतिलक नगर का राजा। सगरचक्री का ससुर ( पद्मपुराण/5/77-78 )।
पुराणकोष से
(1) विहायस्तिलक नगर का राजा । इसका सहस्रनयन पुत्र तथा उत्पलमती पुत्री थी । भरतक्षेत्र में विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी के चक्रवालनगर का राजा पूर्णधन इसकी पुत्री को चाहता था किन्तु निमित्तज्ञानी के अनुसार इसने अपनी पुत्री पूर्णधन को न देकर सगर चक्रवर्ती को दी थी । इसके लिए इसे पूर्णधन के साथ युद्ध भी करना पड़ा था तथा यह युद्ध में पूर्णधन के द्वारा मारा गया था । पद्मपुराण 5.76-80
(2) राजा धृतराष्ट्र और रानी गांधारी का बीसवां पुत्र । पांडवपुराण 8.195