अपार्थक
From जैनकोष
न्यायदर्शन सूत्र/5/2/10 पोर्वापर्यायोगादप्रतिसंबंधार्थमपार्थम्।
= जहाँ अनेक पद या वाक्योंका पूर्व-पर क्रमसे अन्वय न हो अतएव एक दूसरेसे मेल न खाता हुआ असंबंधार्थत्व जाना जाता है, वह समुदाय अर्थके अपाय (हानि) से `अपार्थक' नामक निग्रहस्थान कहलाता है। उदाहरण जैसे दश अनार, छ पूये, कुंड, चर्म, अजा, कहना आदि। वाक्यका दृष्टांत जैसे यह कुमारीका गैरुक (मृगचर्म) शय्या है उसका पिता सोया नहीं है। ऐसा कहना अपार्थक है।
( श्लोकवार्तिक पुस्तक 4/न्या.209/387/19)।