कृतवर्मा
From जैनकोष
(1) वृषभदेव का वंशज, कांपिल्यपुर का नृप, जयश्यामा का पति और तीर्थंकर विमलनाथ का जनक । महापुराण 59.14-15,21 पद्मपुराण में इसकी रानी का नाम शर्मा कहा गया है । पद्मपुराण 20.49
(2) यादव पक्ष का एक अर्धरथ नृप । हरिवंशपुराण 50.83
(3) दुर्योधन के पक्ष का एक राजा । इसे अर्जुन ने परास्त किया था । पांडवपुराण 20.151