चंदन
From जैनकोष
(1) एक वन, एक वृक्ष । महापुराण 62.409
(2) सुसीमा नगर के राजा पद्मगुल्म का पुत्र । यह नगर के तीसरे पुष्करपुर द्वीप के पूर्वार्ध भाग में स्थित मेरु पर्वत के पूर्व विदेह क्षेत्र में सीता नदी के दक्षिणी तट पर बसे वत्स नामक देश में है । जीवन के अंत में इसे ही राज्य सौंपकर पदमगुल्म विरक्त हो गया था । महापुराण 56.2-3, 15-16