जयबाहु
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == श्रुतावतार की पट्टावली के अनुसार आप आठ अंगधारी थे। दूसरी मान्यता के अनुसार आप केवल आचारांगधारी थे। अपर नाम भद्रबाहु या यशोबाहु था। (विशेष देखो भद्रबाहु-द्वितीय)।
पुराणकोष से
भगवान् महावीर के निर्वाण के पांच सौ पैसठ वर्ष बाद एक गौ अठारह वर्ष के काल में हुए आचारांग धारी चार मुनियों में तीसरे मुनि, अपरनाम यशोबाहु । हरिवंशपुराण 66.24, वीरवर्द्धमान चरित्र 1.41-50 जयश्यामा― (1) कांपिल्यपुरी के राजा कृतवर्मा की महादेवी । यह तीर्थंकर विमलनाथ की जननी थी । महापुराण 59.14-15,21
(2) अयोध्या नगरी के इक्ष्वाकुवंशी-काश्यपगोत्री राजा सिंहसेन की रानी । यह तीर्थंकर अनंतनाथ की जननी थी । महापुराण 60. 21-22