नलिन
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
- पूर्व विदेहस्थ एक वक्षार गिरि (लोक/5/3)।
- उपरोक्त वक्षार का एक कूट तथा देव (लोक/5/4)।
- अपर विदेहस्थ एक क्षेत्र। (लोक/5/2)।
- आशीर्विष वक्षार का एक कूट तथा देव (लोक/5/4)।
- रुचक पर्वतस्थ एक कूट–देखें लोक - 5.13।
- सौधर्म स्वर्ग का आठवाँ पटल–देखें स्वर्ग - 5.3।
- काल का एक प्रमाण (गणित/I/1/4)।
पुराणकोष से
(1) रुचकगिरि के पश्चिम दिशावर्ती आठ कूटों में तीसरा कूट । यहाँँ पृथिवी देवी निवास करती है । हरिवंशपुराण 5.712
(2) पूर्व विदेह के चार वक्षारगिरियों में तीसरा वक्षारगिरि । यह नील पर्वत और सीता नदी के मध्य स्थित है । महापुराण 63.202 हरिवंशपुराण 5.228
(3) आगामी छठा कुलकर (मनु) । महापुराण 76.464, हरिवंशपुराण 60.556
(4) सौधर्म युगल का आठवाँ इंद्रक । हरिवंशपुराण 6.45 देखें सौधर्म
(5) चौरासी लाख नलितांग प्रमाण काल । महापुराण 3.113, 320, हरिवंशपुराण 7.27 देखें काल
(6) एक नगर । राजा सोमदत्त ने यहाँ तीर्थंकर चंद्रप्रभ को आहार देकर पंचाश्चर्य प्राप्त किये थे । महापुराण 54.217-218