पृच्छना
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से ==
सर्वार्थसिद्धि/9/25/443/4 संशयच्छेदाय निश्चितवलाधानाय वा परानुयोगः पृच्छना। = संशय का उच्छेद करने के लिए अथवा निश्चित बल को पुष्ट करने के लिए प्रश्न करना पृच्छना है। ( राजवार्तिक/9/25/2/624/11 ); ( तत्त्वसार/7/18 ); ( अनगारधर्मामृत/7/84 ); ( धवला 14/5,6,13/9/3 )।
राजवार्तिक/9/25/2/624/11 आत्मोन्नतिपरातिसंधानोपहाससंघर्षप्रहसनादिविवर्जितः संशयच्छेदाय निश्चितबलाधानाय वा ग्रंथस्यार्थस्य तदुभयस्य वा परं प्रत्यनुयोगः पृच्छनमिति भाष्यते। = आत्मोन्नति परातिसंधान परोपहास संघर्ष और प्रहसन आदि दोषों से रहित हो संशयच्छेद या निर्णय की पुष्टि के लिए ग्रंथ अर्थ या उभय का दूसरे से पूछना पृच्छना है। ( चारित्रसार/153/1 )।
धवला 9/4,1,55/262/8 तत्थ आगमे अमुणिदत्थपुच्छा वा उवजोगो। = आगम में नहीं जाने हुए अर्थ के विषय में पूछना भी उपयोग है।
पुराणकोष से
स्वाध्याय की एक भावना । इसमें प्रश्नोत्तर के द्वारा तत्त्वज्ञान प्राप्त किया जाता है । महापुराण 21.96
स्वाध्याय तप का एक भेद । देखें स्वाध्याय