पृथिवीसुंदरी
From जैनकोष
(1) वाराणसी के चक्रवर्ती पद्म की प्रथम पुत्री । यह सुकेतु विद्याधर के पुत्र से विवाहित हुई थी । महापुराण 66. 76-77, 80
(2) विदेह देश के विदेहनगर के राजा गोपेंद्र की रानी रत्नवती की जननी । महापुराण 75, 643-644
(3) राजा शिशुपाल की रानी । यह कल्कि नाम से प्रसिद्ध चतुर्मुख की जननी थी । महापुराण 76.397-399
(4) लक्ष्मण की भार्या । महापुराण 68.666
(5) सेठ कुबेरदत्त और उसकी भार्या धनमित्रा के पुत्र प्रीतिंकर की स्त्री । महापुराण 76.347