पंचास्तिकाय
From जैनकोष
बहुप्रदेशी द्रव्य । ये द्रव्य पाँच हैं― जीव, पुद्गल, धर्म, अधर्म और आकाश । इनमें जीव, धर्म और अधर्म तो असंख्यात प्रदेशी है और पुद्गल संख्यात, असंख्यात तथा अनंत प्रदेशी है । आकाश अनंत प्रदेशी है । काल एक प्रदेशी है । उसके बहुप्रदेशरूप काय न होने से उसे अस्तिकायों में सम्मिलित नहीं किया जाता । इन पांच द्रव्यों में काल को जोड़ देने से द्रव्य छ: हो जाते हैं । महापुराण 249, वीरवर्द्धमान चरित्र 16.137-138