मेघमालिनी
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == नंदनवन के हिमकूट की स्वामिनी दिक्कुमारी देवी ।−देखें लोक - 5.5 ।
पुराणकोष से
(1) नंदन वन के हिमवत् कूट की एक दिक्कुमारी देवी । हरिवंशपुराण 5.333
(2) नारद देव की देवी । हरिवंशपुराण 60.80
(3) विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी के सुरेंद्रक्रांतार नगर के राजा मेघवाहन की रानी । इसके विद्युत्प्रभ पुत्र तथा ज्योतिर्माला पुत्री थी । महापुराण 62.71-72, पांडवपुराण 4.29-30
(4) भरतक्षेत्र के विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी में व्योमवल्लभ नगर के राजा मेघवाहन की रानी । मेघनाद इसका पुत्र था । महापुराण 63. 29-30, पांडवपुराण 5. 5-6, देखें मेघनाद
(5) राजा हेमांगद की रानी । यह राजा घनरथ की जननी थी । महापुराण 63.181