सुगत
From जैनकोष
समाधिशतक/ टी./2/223/2 शोभनं गतं ज्ञानं यस्यासौ सुगत:, सुष्ठु वा अपुनरावर्त्यगति गतं, संपूर्णं वा अनंतचतुष्टयं गत: प्राप्त: सुगत:। =जिसका ज्ञान शोभा को प्राप्त हुआ है वह सुगत है। अथवा जो उत्तम मोक्ष गति को प्राप्त हुआ है, अथवा जिसमें संपूर्ण अनंत चतुष्टय प्राप्त हुए हैं, वह सुगत है। ( द्रव्यसंग्रह टीका/14/47 )।