संध्याकार
From जैनकोष
(1) लंका द्वीप का एक महारत्नों से पूर्ण उपद्रव रहित नगर । पद्मपुराण 6.65-66
(2) एक राजा । रावण की दिग्विजय के समय यह भेट लेकर रावण के पास गया था । रावण ने भी मीठी वाणी से इसे संतुष्ट किया था । पद्मपुराण 10.24
(3) एक नगर । यहाँ राजा सिंहधोष की पुत्री हिडिंबा का जन्म हुआ था । पांडवपुराण 14.16-29, हरिवंशपुराण 45.114
(4) लंका के पास स्थित एक द्वीप । यह समस्त भोगसामग्री से संपन्न और वन, उपवन से विभूषित था । महापुराण 48.115-116
(5) अमररक्ष के पुत्रों के द्वारा बसाये गये दस नगरों में एक नगर । पद्मपुराण 5.371-372