मिथ्यादर्शनक्रिया
From जैनकोष
सांपरायिक आस्रव की पच्चीस क्रियाओं में चौबीसवीं क्रिया । इसमें प्रोत्साहन आदि के द्वारा दूसरे के मिथ्यादर्शन के आरंभ तथा उसमें दृढ़ता लाने में तत्परता होती है । हरिवंशपुराण 58. 81 मिथ्यादर्शनवाक्― सत्यप्रवाद पूर्व में कथित बारह प्रकार की भाषाओं में बारहवीं-मिथ्यामार्ग का उपदेश करने वाली भाषा । हरिवंशपुराण 10. 91, 97