लाट
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
गुजरात के प्राचीन काल में तीन भाग थे। उनमें से गुजरात का मध्य व दक्षिण भाग लाट कहलाता था। ( महापुराण / प्र./49। पन्नालाल) ( कषायपाहुड़ 1/ प्र. 73)
पुराणकोष से
एक देश । भरतेश ने यहाँ के राजा को अपनी अधीनता स्वीकार करायी थी । तीर्थंकर नेमिनाथ विहार करते हुए यहाँ आये थे । महापुराण 30. 97, हरिवंशपुराण 59.110