विद्युत्प्रभा
From जैनकोष
(1) विद्याधर वज्रदंष्ट्र की रानी और विद्युद्दंष्ट्र की जननी । हरिवंशपुराण 27. 121
(2) जयकुमार के शील की परीक्षा करने वाली देवी । महापुराण 47. 259-270 देखें जयकुमार
(3) सौधर्म स्वर्ग के श्रीनिलय विमान की देवी । महापुराण 62. 375
(4) राजा कनक और रानी संख्या की पुत्री । रावण ने इसे गंधर्वविधि से विवाहा था । पद्मपुराण 8. 105, 108
(5) दधिमुख नगर के राजा गंधर्व तथा रानी अमरा की दूसरी पुत्री । यह चंद्रलेखा की छोटी और तरंगमाला की बड़ी बहिन थी । ये तीनों बहिनें राम के साथ विवाही गयी थी । पद्मपुराण 51. 25-26, 28