श्रीप्रभा
From जैनकोष
(1) विजयार्ध पर्वत के तडिदंगद विद्याधर की स्त्री । उदित विद्याधर की यह जननी थी । पद्मपुराण 5.353
(2) वानरवंशी राजा अमरप्रभ के पुत्र कपिकेतु की रानी । प्रतिबल इसका पुत्र था । पद्मपुराण 6.198-200
(3) कालाग्नि विद्याधर की स्त्री । यह यम लोकपाल की जननी थी । पद्मपुराण 7.114
(4) किष्किंध नगर के राजा सूर्यरज और रानी इंदुमालिनी की पुत्री । यह बाली और सुग्रीव की छोटी बहिन तथा रावण की रानी थी । पद्मपुराण 9.1, 10-12, 100