सिंधु
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- भरत क्षेत्र की प्रसिद्ध नदी-देखें मनुष्य - 4; लोक/3/11
- भरतक्षेत्रस्थ एक कुंड जिसमें से सिंधु नदी निकलती है-देखें लोक - 3.10
- हिमवान् पर्वतस्थ एक कूट-देखें लोक - 5.4;
- सिंधु कूट व सिंधु कुंड की स्वामिनी देवी-देखें लोक - 3.10
- भरतक्षेत्र उत्तर आर्य खंड का एक देश-देखें मनुष्य - 4;
- वर्तमान सिंध देश। कराची राजधानी है। ( महापुराण/ प्र.50 पन्नालाल)।
पुराणकोष से
(1) भरतक्षेत्र में उत्तरदिशा की ओर स्थित एक देश । भरतेश क भाई ने इस देश का राज्य त्याग कर वृषभदेव के समीप दीक्षा धारण कर ली थी । भरतेश को यहाँ के घोड़े भेंट में प्राप्त हुए थे । महापुराण 16.155, 30.107, 75.3, हरिवंशपुराण 3.5, 11.62, 67, 44.33
(2) जंबूद्वीप की प्रसिद्ध चौदह महानदियों में दूसरी नदी । यह पद्म सरोवर के पश्चिम द्वार से निकली है तथा पश्चिम समुद्र में प्रवेश करती हे । दिग्विजय के समय भरतेश का सेनापति यहाँ ससैन्य आया था । वृषभदेव के राज्याभिषेक के लिए यहाँ का जल लाया गया था । महापुराण 16.209, 19.105, 28.61, 29.61, 32.122, 63.195, हरिवंशपुराण 5.122-123, 132, 11.39
(3) सिंधुकूट की एक देवी । इसने चकवर्ती भरतेश को वस्त्र, आभूषण तथा दिव्य आसन भेंट में दिये थे । महापुराण 32.79-83, हरिवंशपुराण 11. 40