हरिक्षेत्र
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- राजवार्तिक/3/10/8/172/27 हरि: सिंहस्तस्य शुक्लरूपपरिणामित्वात् तद्वर्णमनुष्याद्यषितत्वाद्धरिवर्ष: इत्याख्यायते। =हरि अर्थात् सिंह के समान शुक्ल रूपवाले मनुष्य इसमें रहते हैं अत: यह हरिवर्ष कहलाता है। (यह अढ़ाई द्वीपों में प्रसिद्ध तीसरा क्षेत्र है)।
- इस क्षेत्र का अवस्थान व विस्तारादि-देखें लोक - 3.3।
- इस क्षेत्र में काल वर्तन आदि संबंधी विशेषताएँ-देखें काल - 4.15।
पुराणकोष से
जंबूद्वीप के सात क्षेत्रों में तीसरा क्षेत्र । इसका विस्तार 8421 1/19 योजन है । हरिवंशपुराण 5.13-14, पद्मपुराण 105.159-160