वर्णीजी-प्रवचन:ज्ञानार्णव - श्लोक 1375
From जैनकोष
सितपक्षे रव्युदये प्रतिपद्दिवये समीक्ष्यते सम्यक्।
शस्तेतरप्रचारौ वायोर्यत्नेन विज्ञानी।।1375।।
श्वास का चलना शुक्लपक्ष में सूर्योदय के दिन विज्ञानी भली प्रकार यत्न से शुभ और अशुभ को देखें। खासकर सुदी पक्ष जब लगे तो प्रथम दिन श्वास का परीक्षण करें और उससे शुभ अशुभ का निर्णय करें। तो उस समय परीक्षा में क्या-क्या बात यह जानेगा, उन सब परीक्षणों को आगे के दो श्लोकों में कह रहे हैं।