कुंडपुर
From जैनकोष
< जंबूद्वीप के भरतक्षेत्र में विदेह देश के अंतर्गत गोदावरी के निकट विद्यमान एक नगर । राजा सिद्धार्थ के पुत्र वीर-वर्द्धमान की जन्मस्थली । अपरनाम कुंड । वसुदेव ने यहाँ के राजा पद्मरथ की पुत्री को माला गूंथने का कौशल दिखाकर प्राप्त किया था । महापुराण 74.252, 76.251-276, पद्मपुराण 20.36, 60, 33.2-3 हरिवंशपुराण 2. 1-44, 31. 3, 66.7, पांडवपुराण 1.72-86, वीरवर्द्धमान चरित्र 7.2-13, 22, 8.59-60