कुलपर्वत
From जैनकोष
जंबूद्वीप में स्थित सात क्षेत्रों के विभाजक कुलाचल । ये कुलाचल पूर्व से पश्चिम तक फैले हुए हैं और संख्या में छ: हैं । इनके नाम हैं― हिमयन्, महाहिमवन् निषध, नील, रुक्मिन् और शिखरिन् । महापुराण में महामेरु (मंदिर) को जोड़कर सात कुलाचल बताये हैं । महापुराण 63. 193, पद्मपुराण 3. 32-37, 105.157-158