नल
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
(पद्मपुराण/9/13 व 119/39) सुग्रीव के चचा ऋक्षरज का पुत्र था।13। अंत में दीक्षित हो गया था।39।
पुराणकोष से
किष्कुप्रमोद नगर का राजा एक विद्याधर । यह सूर्यरज के छोटे भाई और सुग्रीव के चाचा ऋक्षरज और उसकी हरिकांता रानी का पुत्र तथा नील का अग्रज था । इसने हरिमालिनी अपनी पुत्री हनुमान् को दी थी, राम-लक्ष्मण के साथ सिद्धशिला के दर्शन किये थे और अपने भाई के साथ राम की सहायता की थी । इसी ने बेलन्वर नगर के स्वामी समुद्र विद्याधर को बाहुबल से बाँधा था तथा राम का आज्ञाकारी होने से उसे सम्मान पूर्वक छोड़ते हुए उसी नगर का राजा बना दिया था । इसने युद्ध में रावण के मंत्री हस्त को रथ रहित करके उसे विह्वल कर दिया था । लंका विजय के पश्चात् इसने राम से किष्किंधपुर का राज्य प्राप्त किया । कुछ समय तक राज्य का भोग करके यह दीक्षित हो गया । पद्मपुराण 9.13, 19.104, 48. 189-195, 54.34-36, 65-67, 58.45, 59.17, 88.40, 11.939